
बाल काटते समय नाई ने मंत्री से पूछा –
“साहेब, ये स्विस बैंक प्रकरण क्या है?”
मंत्री चिल्लाया –
“तू मेरे बाल काट रहा है या पूछताछ करने बैठाया गया है?”
नाई –
“सॉरी साहेब, मैने केवल पूछा।”
दूसरे दिन, एक बड़े भूतपूर्व मंत्री जी के बाल काटते समय नाई ने पूछा –
“साहेब, ये काले धन का प्रकरण क्या था?”
नेता जी चिढ़ के बोले –
“ये तेरे को किसने पूछने को बोला?”
नाई –
“सॉरी साहेब, सहज ही पूछ लिया.”
तीसरे दिन एक जज साहब के बाल काटते समय नाई –
“साहब करेंसी नोट जलाने की क्या सजा होती है.”
जज साहब फट गए… तेरी ऐसी की तैसी, तू CBI का एजेंट है क्या.!”
नाई – “नहीं साहब ऐसे ही सोच रहा था तो पूछ लिया साहब..”
चौथे दिन, CBI ने नाई को पूछताछ के लिए बुला के बैठा लिया .
CBI अधिकारी –
“तू पाकिस्तान का दलाल है क्या?”
नाई – “नहीं साहेब.”
CBI – “तू किसी विरोधी पक्ष का एजेंट है क्या?”
नाई – “नही साहेब.”
CBI – ” फिर तेरे घर कोई बड़ा वकील है क्या ?”
नाई – “भगवान कसम साहब ऐसा बिल्कुल नहीं है, मैं एक सीधा सादा पुश्तैनी गरीब नाई हूँ साहब.”
CBI – “फिर बाल काटते समय तू VIP लोगों से स्विस बैंक, काले धन, नोट जलाने पर सजा आदि के बारे में क्यों पूछते हो?”
नाई –
“साहेब, मुझे भी ये सब कुछ पता नहीं है पर जब उनसे ये सब पूछता हूँ तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं, और मुझे काटने में आसानी होती है। इसीलिए मैं अक्सर पूछ लेता हूँ!”
😃😃😃😃😃
In our defence, Indian English is a recognised form of English. It has words like prepone and phrases like revert back.

did not have OCD.

We have to admit.. sugar has a point.
