Tag: Clean Jokes for kids
अध्यापिका ने प्रश्न किया – “मोहन चोरी करता है” – इसका भविष्यत् काल बताओ!
मीना- “जी, मोहन जेल जाएगा।“
दूर से आए हुए रिश्तेदार ने पप्पू से पूछा, “बेटा, कभी स्कूल देर से जाते हो?”
“नहीं जी! बिल्कुल नहीं!” फट से जवाब आया।
“कभी चोरी की है?”
“कभी नहीं!”
“दोस्तों के साथ सिगरेट- जुआ कभी?”
“सवाल ही नहीं उठता!”
“तो बेटा, कोई बुरी आदत तो होगी?”
“जी, कुछ खास नहीं, बस कभी-कभार झूठ बोलता हूँ।“
सवाल: अगर अचानक से सामने ? भगवान आ जायें तो क्या करना चाहिए…?
जवाब : सबसे पहले तो ये कंन्फर्म करना चाहिए, कि भगवान हमारे पास आये हैं या हम उनके पास गए हैं…..
पापा: नालायक लड़का पैदा किया है हमने! न पढ़ाई लिखाई जानता है, न दुनिया की ही समझ है। धनिया लेने भेजो, तो पुदीना उठा कर चले आ रहे हैं साहबज़ादे। निकाल घर से बाहर!
बेटा: पापा चलिए फिर साथ में ही निकलते हैं।
पापा: क्यूँ?
बेटा: मम्मी कह रही हैं कि ये मेथी है।
A magician, an architect, and a politican were arguing about whether God is a magician, architect, or politician.
“I am sure he was a magician. He created Eve from the rib of Adam.” Said the magician.
“But he had to have been an architect, because he made the Garden of Eden. He had to make sense of all that chaos.”
“For sure he was a politician, to have created all that chaos in the first place.” Said the politician.
He won.