Category: Hindi Jokes
Today, we bring you 2 Hindi Jokes. Enjoy!
एक सज्जन से पूछा – भाई जी कहाँ थे? काफी दिनों से दिखाई नहीं दिये?
उसने उत्तर दिया –
पवित्र दीपावली- मास में शकुनी वृत्ति वश कौरव-पांडव धर्म-कर्म अनुसरण में मग्न था। श्रीकृष्ण जी की जन्म स्थली की यात्रा और कुछ दिन कृष्ण जन्म स्थान पर निवास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था!
हमें वह सज्जन बहुत ही धार्मिक, आध्यात्मिक प्रतीत हुए।
सारांश तो बाद में पता चला कि :- “जुआ खेलते हुए पकड़े जाने के कारण, जेल में बंद थे।”
रजनी सेन की हास्य कविता
तारे बोले चंदा से
आज तो अपना मूड खराब
जाना था हमको पिकनिक पर
लेकिन गुम हो गए जुराब
चंदा बोला अपनी भी तो
हालत आज नहीं है ठीक
खाली छिप कर दो दो कुल्फी
रुकी नहीं है अब तक छींक
बादल बोला मुझको भी तो
जाना था आज बाज़ार
चोरी से जो टॉफी खाई
गुल्लक में बस पैसे चार
तभी वहां पर सूरज आया
भींचा था अपनी मुट्ठी
आज मुझे न मिली जलेबी
मेरी है सबसे कुट्टी
धरती बोली छोड़ो रोना
आओ मनाएं सब त्यौहार
हल्ला गुल्ला धमा चौकड़ी
आज तो है अपना इतवार
व्यक्ति चाँद सितारों के पार निकल सकता है, पर वहाँ से नहीं निकल सकता जहां अभी अभी किसी ने पोंछा मारा हो।