Category: हिन्दी जोक्स
व्यक्ति चाँद सितारों के पार निकल सकता है, पर वहाँ से नहीं निकल सकता जहां अभी अभी किसी ने पोंछा मारा हो।
कुछ तो पढ़ी लिखी होगी ये गर्मी
वरना इतनी डिग्रियाँ ले कर कौन घूमता है ?
डॉक्टर : –
इसके पहले आपको कभी
स्पॉण्डिलाइटिस से कोई समस्या हुई थी…?
पेशेन्ट : –
हाँ , कई साल पहले…
डाक्टर : –
कब…कैसी समस्या आई थी…?
पेशेन्ट : –
स्कूल में ,
जब टीचर ने इसकी स्पेलिंग पूछी थी…!
निंदक बाबा वीर हमारा
बिनही कौड़ी कहे बिचारा
आप डूबे, औरन को तारे
ऐसा प्रीतम पार उतारे
- कवि दादू
एक शेर ने एक खरगोश से पूछा, “दुनिया का सबसे ताकतवर प्राणी कौन है?”
खरगोश बोला, “आप, महाराज!”
शेर ने कुछ देर बाद एक गधे से वही सवाल पूछा। गधा बोल, “आप, धर्मावतार!”
थोड़ा आगे जा कर गिलहरी से पूछा, उसने भी वही उत्तर दिया।
कुछ देर बाद शेर के आगे हाथी आ गया, तो उसने हाथी से भी वही सवाल पूछा।
हाथी ने आव देखा न ताव, शेर को अपनी सूंड में उठा कर, गोल-गोल घुमाकर, एक बड़ी सी चट्टान पर पटक दिया। दर्द से कराहता हुआ शेर उठा और हाथी से बोला, “जब किसी सवाल का जवाब न आता हो, तो ऐसे गुस्सा नहीं करते!”