घर में सत्यनारायण की पूजा चल रही थी। पंडित जी ने कहा, “पाँच पान के पत्ते ले आइए।”
गोलू उठा और ताश की गड्डी में से 5 पान के पत्ते ले आया।
फिर पहले गोलू की पूजा हुई और बाद में सत्यनारायण की
Laughter is the BEST medicine, and the best health tonic. Share a laugh!
Your happiness quotient – multiplied
घर में सत्यनारायण की पूजा चल रही थी। पंडित जी ने कहा, “पाँच पान के पत्ते ले आइए।”
गोलू उठा और ताश की गड्डी में से 5 पान के पत्ते ले आया।
फिर पहले गोलू की पूजा हुई और बाद में सत्यनारायण की
बैंक मैनेजर एक होटल में खान खाने पहुंचे। बैरे को बुला कर पूछा कि होटल में खाने में क्या क्या मिलता है।
बैरा: सर खाने में बटर पनीर, बटर चिकन, कोफ़्ता, गोभी अदरकी, सलाद, नूडल, मंचुरियन, पास्ता, ढोकला, गोलगप्पे, चाट- पापड़ी, सब मिलता है।
बैंक मैनेजर: अरे बहुत बढ़िया! तो फिर चलो सलाद से शुरू करते हैं। वही ले आओ।
बैरा: जी लेकिन इस समय खाने के लिए कुछ नहीं मिल सकता सब खत्म हो चुका है।
बैंक मैनेजर: बड़े अजीब आदमी हो तुम! ये पहले ही बता देते तो इतनी लंबी सूची नहीं सुनता।
बैरा: वो साहब ऐसा है कि मैं अक्सर पैसे निकालने आपके बैंक आता हूँ। वहाँ मुझे पूरी लाइन में लगने के बाद, फोरम भर के, जमा कराने के बाद टेलर महोदय बताते हैं कि आज कैश खत्म है, कल आना।
सर्दियाँ शुरू होते ही कंबल और स्वेटर बांटने की मुहिम चालू हो जाती है।
तो मेरे दिल में ख्याल आता है –
कि जो कंबल और स्वेटर पिछले साल बांटे थे, वो कहाँ गए?
Remember that famous scene in Sholay where Amitabh Bachchan goes to Mausi to seek Basanti’s hand for his friend?
Our hero in this video took inspiration from Amitabh Bachchan and got amazing results we think. What do you think?