Author: Admin Comedy Majors
एक शेर ने एक खरगोश से पूछा, “दुनिया का सबसे ताकतवर प्राणी कौन है?”
खरगोश बोला, “आप, महाराज!”
शेर ने कुछ देर बाद एक गधे से वही सवाल पूछा। गधा बोल, “आप, धर्मावतार!”
थोड़ा आगे जा कर गिलहरी से पूछा, उसने भी वही उत्तर दिया।
कुछ देर बाद शेर के आगे हाथी आ गया, तो उसने हाथी से भी वही सवाल पूछा।
हाथी ने आव देखा न ताव, शेर को अपनी सूंड में उठा कर, गोल-गोल घुमाकर, एक बड़ी सी चट्टान पर पटक दिया। दर्द से कराहता हुआ शेर उठा और हाथी से बोला, “जब किसी सवाल का जवाब न आता हो, तो ऐसे गुस्सा नहीं करते!”
एक कार्यक्रम में एक प्रसिद्ध डॉक्टर से पूछा गया, “डॉक्टर साहब, क्या आपने कभी कोई गलती की है?”
डॉक्टर: जी बिल्कुल! एक बार मैंने एक मरीज को सिर्फ 2-3 दिन में बिल्कुल भला चंगा कर दिया था।
सोहन: भाई मोहन, तुम धन्ना सेठ के मरने पर ऐसे जोर-जोर से रो रहे हो। वो कौन से तुम्हारे रिश्तेदार थे? मोहन: यही तो रोना है भाई, कि वो मेरे रिश्तेदार न थे!
अध्यापिका ने प्रश्न किया – “मोहन चोरी करता है” – इसका भविष्यत् काल बताओ!
मीना- “जी, मोहन जेल जाएगा।“
दूर से आए हुए रिश्तेदार ने पप्पू से पूछा, “बेटा, कभी स्कूल देर से जाते हो?”
“नहीं जी! बिल्कुल नहीं!” फट से जवाब आया।
“कभी चोरी की है?”
“कभी नहीं!”
“दोस्तों के साथ सिगरेट- जुआ कभी?”
“सवाल ही नहीं उठता!”
“तो बेटा, कोई बुरी आदत तो होगी?”
“जी, कुछ खास नहीं, बस कभी-कभार झूठ बोलता हूँ।“