राज शर्मा ने बैंक में खाता खुलवाया।
जब चैक बुक घर के पते पर आई तो उस पर नाम था- राजशर्मा
उसने बैंक जाकर मैनेजर से नाम सही नहीं लिखे होने की शिकायत की। कहा कि राजशर्मा के बीच में स्थान होना चाहिए। मैनेजर ने कहा कि हम नाम सही कर के नयी चैक बुक दो – चार दिन में भेज देन्गे। राजशर्मा के बीच में स्थान आ जायेगा।
कुछ दिनों बाद जब नयी चैक बुक घर आयी तो उस पर नाम लिखा था ‘ राजस्थान शर्मा ‘